गैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलव्यापारशाजापुरशिक्षा

एम.जी.कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने मारी बाजी

आई.सी.एस.ई. कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने फिर रचा इतिहास

नाहर टाइम्स@शाजापुर। दिनांक 06 मई सोमवार को आई.सी.एस.ई. बोर्ड के द्वारा हाई स्कूल परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। आई. सी. एस. ई. बोर्ड से संबद्ध शहर के एक मात्र विद्यालय महात्मा गाँधी कॉन्वेन्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने परीक्षा परिणामों के द्वारा एक नया कीर्तिमान रचते हुए अपने विद्यालय, अभिभावकों एवं शहर को गौरवान्वित किया हैं।

कक्षा 10वीं के होनहार।
कक्षा 12वीं के होनहार।

इस संबंध में विद्यालय प्रबंधक फादर जॉर्ज थोप्पिल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष कक्षा दसवीं में विद्यालय के 121 तथा कक्षा बारहवीं में 73 छात्र/छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिनमें इस वर्ष आई.सी.एस.सी. कक्षा 10वीं की परीक्षा में युवराज सोलंकी 91.6 प्रतिशत के साथ प्रथम, रौनक श्रीवास्तव 90.2 प्रतिशत लेकर द्वितीय तथा नित्या मालवीय 89.4 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहे। साथ ही आई.सी.एस. सी. कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में भी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शानदार सफलता प्राप्त की। इस वर्ष आई.सी.एस.सी. कक्षा 12वीं की परीक्षा में गणित विज्ञान में भूमिका शर्मा 94 प्रतिशत के साथ प्रथम, फैज कुरेशी 93.25 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय तथा लक्ष्य जैन 91.75 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहे। विज्ञान संकाय में अर्श खान 92.75 प्रतिशत के साथ प्रथम, प्रियांशी वर्मा 88.25 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय तथा शल्व पंडया 87.00 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहें। इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में समृद्वि जैन 91.25 प्रतिशत के साथ प्रथम, मुफद्दल तख्तवाला 89 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय तथा सोनिया जैन 83.5 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। विद्यालय प्राचार्य साइमन सर ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन के द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष रणनीति अपनाते हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए तैयार किया जाता हैं। विद्यालय प्रबंधन की इसी योजनाबद्ध तैयारी का ही नतीजा है कि प्रतिवर्ष विद्यालय की बोर्ड कक्षाओं का परिणाम उत्कृष्ट रहता हैं। इस वर्ष भी छात्र-छात्राओं ने विद्यालय, परंपरा को कायम रखते हुए उत्कृष्ट परिणाम लाकर विद्यालय के प्रयासों को सार्थक एवं सफल प्रमाणित किया है। विद्यालय प्रबंधन के द्वारा विद्यालय की इस सफलता के लिए विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए शुभकामनांए प्रेषित की गई।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!