महावीर की वाणी को जन – जन तक पहुंचाना आवश्यक – साध्वी श्री कीर्तिसुधाश्रीजी
सकल जैन समाज ने धूमधाम से मनाया भगवान महावीर जन्म कल्याणक

शाजापुर। महावीर की वाणी संसार के कल्याण की वाणी है। जिसका अनुसरण जैन ही नहीं जन-जन को करने के लिए हमें प्रेरित करना होगा। हम जिस भी क्षेत्र में कार्य करें हमारे आचरण से और व्यवहार से महावीर के संदेशों का प्रचार होता रहे। यही उनके प्रति हमारा सच्चा समर्पण होगा।

उक्त बातें मालव कीर्ति जिन शासन प्रभाविका, शासन सूर्य उपप्रवर्तनि पूज्य गुरुमाता श्री कीर्तिसुधाश्रीजी म.सा. ने गुरुवार को चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर कसेरा बाजार स्थित पोरवाल धर्मशाला में आयोजित धर्मसभा में उपस्थितजनों को आशीर्वचन देते हुए कही। इस दौरान संगीत प्रेमी पूज्य श्री नूतनप्रभाश्रीजी म.सा., तत्व रसिका पूज्य श्रीआराधना श्रीजी म.सा. वयोवृद्धा पू.श्री भक्ति श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन निश्रा भी समाजजनों को प्राप्त हुई। कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण लोकेंद्र नारेलिया ने दिया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन अजीत जैन ने किया तथा अंत में आभार मंगल नाहर ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
नगर में निकला भव्य चल समारोह
महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर सकल जैन समाज द्वारा नगर में भव्य चल समारोह निकाला गया। जो चौबीस जिनालय धाम से प्रारंभ होकर आजाद चौक, सोमवारिया बाजार, नागनागिनी रोड़, नईसड़क, टाॅकीज चौराहा होते हुए पोरवाल धर्मशाला पहुंचकर धर्मसभा के रूप में सम्पन्न हुआ। यहां साध्वी मंडल की निश्रा में सामाजिक धर्मसभा संपन्न हुई। वहीं शाम 7 बजे श्रीसिद्धाचल वीरमणि महातीर्थ धाम लालघाटी पर प्रभु भक्ति व महाआरती आयोजित की गई। समस्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सकल जैन समाज अध्यक्ष सपन जैन, श्वेतांबर जैन समाज अध्यक्ष लोकेंद्र नारेलिया, खतरगच्छ संघ अध्यक्ष ज्ञानचंद भंसाली, सिद्धाचल वीरमणि महातीर्थ धाम के प्रमुख ट्रस्टी सुनील नाहर, मनोज गोलेछा, प्रतीक जैन, दिगंबर समाज अध्यक्ष शांतिलाल जैन, स्थानकवासी ओसवाल समाज अध्यक्ष लोकेश जैन (बंटी), पोरवाल समाज अध्यक्ष पीयूष जैन, जैन सोशल ग्रुप अध्यक्ष मनीष जैन तथा जैन युवक महासंघ नगर अध्यक्ष मयंक जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
महावीर गौशाला में हुई गो – सेवा
सकल जैन समाज द्वारा दोपहर 3 बजे जिला जेल परिसर स्थित श्रीमहावीर गौशाला में गौवंश की सेवा की गई। इस दौरान गौ माताओं को पशु आहार एवं खोपरा खिलाकर गौ सेवा का लाभ लिया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से जैन सर्वश्री मदनलाल जैन, नरेंद्र जैन, राजेंद्र कुमार जैन, संजय जैन (बीकेएस), अजीत जैन, लोकेश जैन (बंटी), मनोज नारोलिया, विनोद जैन, मनीष जैन तथा डॉ राजेंद्र जैन ने उपस्थित होकर गौ सेवा का लाभ लिया।