देशमध्यप्रदेशलाइफस्टाइलशाजापुर

ऑगनवाडी केन्द्र व मिनी ऑगनवाडी केन्द्रो के संचालन (खुलने) का समय परिवर्तित

नाहर टाइम्स@शाजापुर। मौसम परिवर्तन होने एवं शीत ऋतु में ठंड के बढ़ते प्रकोप के कारण म.प्र.बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष के निर्देश अनुसार एवं कलेक्टर किशोर कन्याल के आदेशानुसार ऑगनवाडी केन्द्रो में आने वाले 0 से 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य पर अत्यधिक ठंड का दुष्प्रभाव न हो एवं उनकी सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिले की सभी ऑगनवाडी केन्द्रोंमिनी ऑगनवाडी केन्द्रो के संचालन का समय (बच्चो की उपस्थिति के लिये) समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुषमा भदौरिया ने बताया कि आँगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका आँगनवाडी केन्द्र संबंधी अपने निर्धारित कार्य सुबह 9.30 से अपरान्ह 3.00 बजे तक संपादित करेंगी। आँगनवाडी केन्द्रो में बच्चो के लिए प्रतिदिन प्रदाय किये जाने वाला नाश्ता सुबह 10 से 10.30 बजे एवं भोजन का समय सुबह 11.30 से दोपहर 12 बजे के बीच का निर्धारित किया गया है। आँगनवाडी केन्द्रो के लिए यह परिवर्तन 15 फरवरी 2024 तक के लिये किया गया है। 16 फरवरी 2024 की अवधि पश्चात् आँगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन (खुलने) का समय पूर्ववत ही रहेगा।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!