नहीं हुई विवादित खनिज अधिकारी पर कार्रवाई
आक्रोशित हिंदू संगठनों ने नारेबाजी कर फूंका पूतला

नाहर टाइम्स@शाजापुर। समीपस्थ ग्राम कांजा स्थित शासकीय भूमि पर अवैध दरगाह के निर्माण के विरोध में सर्व हिंदू उत्सव समिति द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोशित हिंदू संगठनों ने मामले में विवादित खनिज अधिकारी का पुतला दहन कर दिया।
शनिवार शाम 4 बजे सर्व हिंदू उत्सव समिति के तत्वावधान में एकत्रित हिंदू संगठनों ने बस स्टैंड पर खनिज अधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की और पुतला दहन करते हुए मामले में कार्रवाई नहीं होने पर अतिउग्र आंदोलन की सख्त चेतावनी भी दी। इस संबंध में सर्व हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पंडित आशीष नागर ने बताया कि गत दिनांक 28 नवंबर को समाचार पत्रों के माध्यम से खबर मिली कि समीपस्थ ग्राम कांजा की बल्डी पर स्थित सरकारी भूमि पर दरगाह का अवैध निर्माण किया गया है। जिसमें जिला खनिज अधिकारी की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। हमारे संज्ञान में मामला आते ही सर्व हिंदू उत्सव समिति द्वारा 28 नवंबर को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर संबंधित अधिकारी की भूमिका की जांच की मांग की थी लेकिन इस संबंध में आज दिनांक तक कोई ठोस कार्यवाही नही होने के कारण शनिवार शाम 4 बजे बस स्टेंड पर खनिज अधिकारी का पुतला दहन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। नागर ने बताया कि यदि अब भी इस मामले में उक्त विवादित अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो हिंदू समाज चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी समस्त जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी। इस अवसर पर सर्व हिंदू उत्सव समिति, विश्व हिंदू उत्सव समिति, हिंदू जागरण मंच सहित समस्त हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।