क्राइमदेशमध्यप्रदेशमनोरंजनलाइफस्टाइलशाजापुर
एलआईसी वॉचमैन के घर चोरों ने बोला धावा
थाने के पीछे सुने मकान में की लाखों रुपए की चोरी

नाहर टाइम्स@शाजापुर। शहर में चोरों के हौंसले एक बार फिर बुलंद होते नजर आ रहे हैं। इसीके चलते कोतवाली थाना क्षेत्र की उमिया धाम कालोनी में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने सुने मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
मकान मालिक राकेश मेवाड़ा ने बताया कि वह एलआईसी में वॉचमैन का काम करते हैं। बुधवार को ड्यूटी कर जब सुबह वह अपने घर पहुंचे तो पता चला कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं और घर में चोरी हो गई है जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात चोरों की जांच पड़ताल शुरू की गई। राकेश मेवाड़ा ने बताया कि घर में रखे लाखों रुपए की कीमत के सोने चांदी के जेवर अज्ञात चोर चुरा कर ले गए हैं।
