
नाहर टाइम्स@शाजापुर। पहले राउंड में शाजापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अरुण भीमावद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा से 1293 मतों से आगे हैं पहले राउंड में हुकुम सिंह कराड़ा को 4 हजार 352 प्राप्त हुए वहीं भाजपा उम्मीदवार को 5 हजार 645 मत प्राप्त हुए।