सांवलियाजी मंदिर के भंडार से निकला रिकार्ड तोड़ चढ़ावा
4 चरणों में पूरी हुई गिनती के बाद मिली 17 करोड़ 19 लाख की रिकार्ड तोड़ दानराशि

नाहर टाइम्स@नीमच। चित्तौड़गढ जिले के मंडफिया ग्राम में स्थित जगप्रसिद्ध धाम श्री सांवरिया सेठ मंदिर के भंडार की गिनती 4 चरणों में पूरी हो गई है। गिनती के बाद रिकार्ड तोड़ “17 करोड़ 19 लाख रुपए” से अधिक की दान राशि प्राप्त हुई है।
उल्लेखनीय है कि दीपावली पर्व के कारण पिछले माह सांवलियाजी मंदिर के भंडार नहीं खोले गए थे, अत एवं परंपरा अनुसार मार्गशीष मास कृष्णपक्ष चतुर्दशी पर्व के अवसर पर दिनांक 11 दिसम्बर सोमवार को भंडार खोले गए और इसीके साथ राशि गणना का कार्य प्रारंभ हुआ। 4 चरणों में पूरी हुई गिनती के बाद कुल 17 करोड़ 19 लाख 31 हजार 800 रूपए प्राप्त हुए। इसमें भंडार, आन लाइन तथा मनी आर्डर से चढ़ावे की राशि भी शामिल है। इसके अलावा 659 ग्राम सोना तथा 57.095 किलोग्राम चांदी भी प्राप्त हुई।
पहली बार रिकार्ड तोड़ खुला खजाना
मंडफिया स्थित श्री सांवलिया जी मंदिर समिति प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 2 महीने के बाद भंडार खोला गया था। 2 महीने के भंडार खुलने के बाद पहली बार रिकार्ड तोड़ 17 करोड़ 19 लाख 31 हजार 800 की धनराशि प्राप्त हुई। इससे पहले दो महीने में लगभग साढ़े 12 करोड रुपए ही मिले थे। शुक्रवार को अंतिम चौथे चरण की गिनती पूर्ण हुई। जिसमें 17 लाख 92 हजार 800 रुपए की प्राप्ति हुई। इसके अलावा ऑनलाइन तथा भेंट कक्ष में जमा राशि के रूप में 3 करोड़ 22 लाख रुपए मिले।
4 चरणों में पूरी हुई गिनती
प्राप्त जानकारी अनुसार गिनती चार राउंड में पूरी की गई। जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में 6 करोड़ 77 लाख 46 हजार, दूसरे चरण में 5 करोड़ 58 लाख 30 हजार, तीसरे चरण में 1 करोड़ 32 लाख 63 हजार रूपयों की गिनती हुई थी। चौथे व अंतिम चरण के बाद कुल धनराशि के रूप में 17 करोड़ 19 लाख 31 हजार 800 की राशि प्राप्त हुई। इसके साथी भंडार से 552 ग्राम सोना और 16 किलो 670 ग्राम चांदी मिली। जबकि मंदिर के ऑफिस से 107 ग्राम सोना तथा 40 किलो 425 ग्राम व 900 मिलीग्राम चांदी भी प्राप्त हुई।