गैजेट्सदेशधार्मिकमध्यप्रदेशलाइफस्टाइलशाजापुर

राम भक्त ले चला राम की निशानी, मन में श्रद्धा, अंखियों में पानी

अयोध्या से आए पूजित अक्षत लेकर नगरवासियों ने निकाली शोभायात्रा, हर घर अयोध्या बनाने का किया आह्वान

नाहर टाइम्स@शाजापुर। श्री राम जय राम, जय जय राम….राम भक्त ले चला श्री राम की निशानी, मन में श्रद्धा और अंखियों में पानी…..। इन भजनों की धुन को गुनगुनाते हुए जब राम भक्त नगर की गलियों सेे गुजरे तो पूरा नगर अयोध्या धाम बन गया। हर तरफ भगवा रंग और प्रभु श्री राम की भक्ति में रंग गया।

अवसर था नगर में आई अक्षत कलश यात्रा का।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नव निर्मित भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए गांव-शहर जाकर धर्मप्रेमी लोगों को पीला चावल वितरित किया जा रहा है। इसी क्रम में अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा शाजापुर शहर में निकाली गई। जहां-जहां भी यह कलश यात्रा पहुंची नगरवासियों ने अक्षत कलश यात्रा की जगह-जगह आरती उतारकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। साथ ही अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में जुट जाने के लिए आह्वान किया गया। कलश यात्रा के साथ पूजित चावल के कलश शोभा यात्रा प्राचीन श्री राम मंदिर किला परिसर से आरंभ हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गाे से होते हुए बालवीर हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में मातृ शक्ति सहित श्रद्धालुजन उपस्थित थे।

अक्षत-कलश लेकर शामिल हुए श्रद्धालु

नगर में निकली अक्षत-कलश यात्रा को लेकर कई दिनों से उत्साह नजर आ रहा था। यही कारण था कि जैसे ही कलश यात्रा नगर में पहुंची इसमें लोग शामिल होते गए और हाथों में अक्षत और कलश लेकर प्रभु श्री राम के जयकारे लगाए। यही नहीं यात्रा जिस रास्ते से निकली वहां पर राम भक्तों ने पुष्प वर्षा एवं प्रभु श्रीराम की आरती की। इस दौरान बड़ी संख्या में सर्व हिंदू समाज के लोग उपस्थित थे।

जैन युवक महासंघ ने किया भव्य स्वागत

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्रसंग हेतु रविवार को नगर में निकली विशाल शोभा यात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों सहित स्थानीय नई सड़क स्थित लक्ष्मी नारायण मार्केट से जैन युवक महासंघ के बैनर तले जैन समाज के युवाओं द्वारा पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत-अभिनंदन किया गया। 

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!