बच्चों में नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए स्कूलों की भूमिका अहम – श्री चौहान
कौटिल्य विद्यालय में हुआ पद अलंकरण समारोह का आयोजन

नाहर टाइम्स@शाजापुर। बच्चों में पढ़ाई और खेलकूद के साथ नेतृत्व क्षमता का विकास करना, उसे निखारना और उचित मार्गदर्शन देकर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना प्रत्येक स्कूल की पहली जिम्मेदारी होना चाहिए। हमें खुशी है कि कौटिल्य एजुकेशन एकेडमी बच्चों के सर्वांगीण विकास में यह भूमिका अत्यंत बेहतर ढंग से निभा रहा है।
उक्त बातें प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान ने शनिवार को स्थानीय ए.बी. रोड़ स्थित कौटिल्य एजुकेशन एकेडमी में आयोजित पद अलंकरण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता यातायात प्रभारी सौरभ शुक्ला तथा विशेष अतिथि के रूप में प्रेस क्लब उपाध्यक्ष मंगल नाहर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ की गई। इसके पश्चात विद्यालय संचालक ब्रजेश यादव एवं संचालिका श्रीमती शशि यादव द्वारा पुष्पमाला से अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों के ग्रुप ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके उपरांत हाऊस केप्टनों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यातायात प्रभारी श्री शुक्ला ने कहा कि छात्र जीवन में नियमों के पालन व अनुशासन का बहुत महत्व है। बच्चों को स्कूलों में नियमों के प्रति, अपने कर्तव्यों के प्रति और अपने नैतिक दायित्व के निर्वहन के प्रति गंभीर बनाना भी स्कूलों की जिम्मेदारी है। मेरा बच्चों से विशेष आग्रह है कि वे यातायात के सभी नियमों का गंभीरता से पालन करें और अपने अभिभावकों व परिजनों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशेष अतिथि प्रेस क्लब उपाध्यक्ष मंगल नाहर ने कहा कि छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ कई प्रकार की बौद्धिक, शारीरिक, सांस्कृतिक व रचनात्मक प्रतियोगिताएं होती हैं। जिनमें बच्चों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। प्रतियोगिताओं के दौरान अक्सर बच्चों में जीत के लिए प्रतिस्पर्धा भी होती है। बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव विकसित करना भी आवश्यक है ताकि विजेता के साथ वे एक अच्छे इंसान भी साबित हो सकें। कार्यक्रम को विद्यालय संचालक ब्रजेश यादव, संचालिका श्रीमती शशि यादव एवं प्राचार्य नरेंद्रसिंह डोडिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों सहित स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।
बच्चों को सौंपे विभिन्न दायित्व
इसके पूर्व विद्यालय में विधि-विधान से कुछ बच्चों का चयन किया गया और उन्हें अपने-अपने ग्रुप लिए ग्रुप कैप्टन, वाइस कैप्टन, साहित्यिक कैप्टन, सांस्कृतिक कैप्टन, डिसिप्लिन कैप्टन व स्पोर्ट्स कैप्टन की शपथ दिलाई गई। विद्यालय संचालक श्री यादव ने बच्चों से कहा कि अब आप सामान्य नहीं बल्कि अपनी टीम के कप्तान हो। इसलिए आप पर जिम्मेदारी ज्यादा है। न सिर्फ आपको अपना परफार्मेंस बनाए रखना है बल्कि अपनी टीम को भी साथ लेकर चलते हुए एक मिसाल कायम करना है।