खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा
8 सितंबर को होगा 108 जोड़ों द्वारा श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव महापूजन का आयोजन
भव्य वरघोड़े व धर्मसभा के साथ बैरछा में होगा विशेष कार्यक्रम आयोजित

नाहर टाइम्स@शाजापुर। आधि – व्याधि – उपाधि नाशक, सर्व रोग निवारक, धन-धान्य, सुख-समृद्धि दायक, महामंगलकारी, “108 जोड़ों द्वारा श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव महापूजन” का धार्मिक अनुष्ठान भादवा सुदी पंचमी दिनांक 08 सितंबर रविवार को बैरछा में आयोजित किया जाएगा। इसके पूर्व भव्य वरघोड़े सहित विशाल धर्मसभा का आयोजन भी होगा।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन के लाभार्थी अभिषेक जैन (सीकेएस) ने बताया कि शासन रत्न मनोज कुमार – बाबूमलजी हरण की शुभ निश्रा में बैरछा नगरी में पर्वाधिराज पर्युषण का आयोजन हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न किया जा रहा है। इस दौरान प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं। इसी कड़ी में आगामी रविवार को श्री हरण के निर्देशन में 108 जोड़ों द्वारा श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव महापूजन का धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न किया जाएगा। इसके पूर्व सुबह 9 बजे भव्य सामाजिक वरघोड़ा नगर में निकलेगा तत्पश्चात 10:30 बजे विशाल धर्मसभा आयोजित की जाएगी। जैन ने बताया कि महापूजन में शामिल होने वाले सभी जोड़ों को श्री नाकोड़ा भैरव का शक्तिशाली व चमत्कारी यंत्र, माला, दुपट्टा, मुकुट सहित पूजन सामग्री प्रदान की जाएगी। उक्त समस्त आयोजन में बड़ी संख्या में शाजापुर नगर से भी भैरव भक्त शामिल होंगे। बैरछा जैन श्रीसंघ ने सभी समाजजनों से उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का निवेदन किया है।