खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा

शाजापुर में आज होगा श्रीविश्वरत्नसागरजी का भव्य मंगल प्रवेश

28 मई को गांधी हाल में होगा महामांगलिक का आयोजन

नाहर टाइम्स@शाजापुर। परम पूज्य आचार्य भगवंत श्रीनवरत्न सागरसुरीश्वरजी के असीम कृपा पात्र शिष्य, पूज्य जैनाचार्य श्रीविश्वरत्न सागर सुरीश्वरजी म.सा.की मंगलमय महामांगलिक का आयोजन दिनांक 28 मई को शाजापुर नगर में किया जा रहा है। इस हेतु पूज्य जैनाचार्य सहित साधु-साध्वी मंडल का भव्य मंगल प्रवेश आज नगर में धूमधाम सहित होगा।

उक्त जानकारी देते हुए सकल जैन समाज अध्यक्ष सपन जैन ने बताया कि महामांगलिक के लिए जैनाचार्य आज रविवार सुबह 8 बजे शाजापुर पहुंचेंगे। यहां स्थानीय पॉइंट चौराहा स्थित जीवाजी क्लब पर एकत्रित होकर समाजजन गुरु भगवंतो की अगवानी करेंगे। तत्पश्चात् भव्य चल समारोह के रूप में पूज्य जैनाचार्य सहित समस्त साधु – साध्वी मंडल नगर में मंगल प्रवेश करेगा। यह चल समारोह बस स्टैंड, फव्वारा चौराहा, टाकिज चौराहा, नई सड़क तथा आजाद चौक होकर कसेरा बाजार स्थित श्रीरत्न – पोरवाल परिसर पहुंचकर धर्म सभा के रूप में संपन्न होगा। यहां पूज्य जैनाचार्य द्वारा समाजजनों को आशीर्वचन प्रदान किए जाएंगे।

28 मई को गांधी हाल में होगी महामांगलिक

उल्लेखनीय है कि गुरूदेव नवरत्नसागरजी की असीम कृपा पात्र शिष्य श्रीविश्वरत्नसागरजी म.सा.द्वारा प्रतिमाह एकम पर विश्वशांति व जनकल्याणकारी महामांगलिक भक्तों को प्रदान की जाती है। आधि-व्याधि-उपाधि नाशक दिव्य महामंत्रों से उच्चारित इस अनुष्ठान हेतु शाजापुर जैन समाज ने नीमच में आयोजित महामांगलिक के दौरान गुरूदेव से शाजापुर में आयोजन की विनंती की थी। जिस पर जैनाचार्यश्री ने अगली महामांगलिक शाजापुर में करने की स्वीकृति प्रदान कर दी थी। इसी के अंतर्गत आगामी में दिनांक 28 मई को दोपहर 12:15 बजे नगरपालिका कार्यालय समीपस्थ गांधी हाल में पूज्य जैनाचार्य की महामांगलिक का आयोजन होगा।

ये अतिथि होंगे शामिल

श्री जैन ने बताया कि महामांगलिक में पूज्य साधु-साध्वीगणों के पावन सानिध्य के साथ मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री गौतम टेंटवाल, शाजापुर विधायक अरुण भीमावद, जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, उज्जैन विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.रवि पांडे तथा नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम जैन बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे। वहीं संपूर्ण महामांगलिक के लाभार्थी श्रीमती शकुंतला भंसाली, ज्ञानचंद, सपन, सचिन भंसाली परिवार, श्रीमती अर्चना जैन, अंतरीक्ष जैन परिवार है। वहीं महामांगलिक की नवकारसी के लाभार्थी विरेन्द्र कुमार, विनोद कुमार जैन परिवार होंगे। आयोजन में शाजापुर सहित विभिन्न जिलों के समाजजन भी शामिल होंगे।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!