पुलिस ने संदिग्ध समझकर पकड़ा, आरोपी निकला शातिर चौर
पूछताछ के दौरान जीआरपी के सामने जुर्म किया कबूल

नाहर टाइम्स@शाजापुर। शाजापुर रेल्वे स्टेशन पर बैठे एक संदिग्ध व्यक्ति से जीआरपी द्वारा की गई पूछताछ में चौरी का खुलासा हुआ। आरोपी द्वारा जुर्म कबूल करने पर इस्तागासा क्रमांक 01/2024 अंतर्गत धारा 41(1, 4) 102 सीआरपीसी 379 आईपीसी के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए जीआरपी थाना शाजापुर में पदस्थ उप निरीक्षक प्रतीक चौरसिया ने बताया कि गत दिनांक 14 जनवरी को ड्यूटी शिफ्ट 16 से 24 पर तैनात आरक्षक विश्राम मीना ने ड्यूटी दौरान मोबाइल पर सूचना दी कि की एक व्यक्ति स्टेशन प्लेटफार्म पर बैठा हुआ है। जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। जिस पर स्टेशन प्लेटफार्म 01 पर पहुंचकर आर.विश्राम मीना, जीआरपी स्टाफ सहायक उपनिरीक्षक विष्णुप्रसाद शर्मा तथा आरक्षक सूरज के साथ घेराव कर उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। जिससे पूछताछ करने पर उक्त संदिग्ध ने अपना नाम व पता आसिफ हुसैन मंसूरी पिता आशिक हुसैन मंसूरी उम्र 26 साल जाती मुसलमान निवासी जन्मेजय जामा मस्जिद के पास नागदा, थाना नागदा जिला उज्जैन (म.प्र.) बताया। इसके साथ ही पूछताछ में उक्त व्यक्ति के पास से 02 नग मोबाइल एवं 01 नग टेबलेट बरामद किया गया। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर पहले तो स्वयं का होना बताया जिसके बाद संतोषजनक जवाब न मिलने पर बारीकी से पूछताछ की गई। जिस पर उसने स्वीकार किया कि दिनांक 13 जनवरी को दोनों मोबाइल को रात्रि को ट्रेनों से चुराया एवं टेबलेट को जिला अस्पताल उज्जैन से चुराया। जुर्म कबूल करने पर उक्त व्यक्ति को जीआरपी चौकी शाजापुर को सुपुर्द किया गया। मामले में उसके विरूद्ध इस्तागासा क्रमांक 01/2024अंतर्गत धारा 41(1,4) 102 सीआरपीसी 379 आईपीसी दिनांक 14 जनवरी को दर्ज कर कार्यवाही की गई।