खेलदेशमध्यप्रदेशमनोरंजनलाइफस्टाइलशाजापुरशिक्षा
जीनियस एकेडमी में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित

नाहर टाइम्स@शाजापुर। जिला मुख्यालय समीपस्थ ग्राम तिलावद गोविंद स्थित जीनियस एकेडमी हायर सेकंडरी स्कूल में दिनांक 27 दिसंबर बुधवार से तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस दौरान प्रथम दिवस बेग रेस, चेयर रेस, खो-खो, डिस्पोजल ग्लास, क्रोग रेस, रिले रेस तथा 28 दिसंबर गुरुवार को कबड्डी, केरम, लेग क्रिकेट, स्लो साइकिल, स्टिक मेप, बास्केट बॉल, लेमन रेस व 29 दिसंबर शुक्रवार को टेग ऑफ वार, शाट पुट, क्रिकेट, रिंग पास, चेयर रनिंग सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय संचालक मनोज चौधरी, प्राचार्य राजीव जनोरिया एवं खेल के समस्त शिक्षकजनो ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान कर उत्साहवर्धन किया ।