संधारा में आन बान शान से निकली तिरंगा यात्रा
सरपंच सहित स्कूली बच्चे हुए शामिल होकर

नाहर टाइम्स@संधारा। मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत संधारा में मंगलवार को आन-बान-शान से तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान गांव के कन्या हायर सेकेंडरी विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय की बालिकाएं एवं माध्यमिक विद्यालय तथा मधुर स्कूल के बालकों सहित ग्रामीण नागरिकों द्वारा अत्यंत उत्साह के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम सरपंच चांदमल पाटीदार सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
प्रतिनिधि प्रतिक बाफना ने बताया कि मंगलवार को संधारा में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें ग्राम पंचायत संधारा के सरपंच चांदमल पाटीदार, कन्या हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य काशीराम गुजरिया, पूर्व उप सरपंच मनोहरलाल पाटीदार, कमल राठौर, पुलिस विभाग से बिट अधिकारी मेघराज आर्य, उप सरपंच वंदना राव, मुकेश माली, बालक मा. वि. संधारा, कन्या मा.वि संधारा, मयूर मिडिल स्कूल संधारा से कैलाश कछावा, रिंकेश गुप्ता, चंद्रकला वर्मा, नवल पाटीदार, मदन पाटीदार, मंजुला वैष्णव, अनिता अहीर सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं तिरंगा यात्रा में शामिल होकर अपने – अपने विद्यालय के छात्र- छात्राओं के साथ राष्ट्रीय ध्वज हाथो में लेकर शामिल हुए। इस दौरान प्रमुख मार्गो से गुजरते वक्त भारत माता के जयकारे लगाए और विजय विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा देश भक्ति गीत गाए।